ब्रेकिंग न्यूज

पंचायत चुनाव की रंजिश में मारपीट के बाद चली गोली


सुलतानपुर हलियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर बबुआन गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी होने लगी। इस दौरान एक गुट की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। गोली लगने से  रोहित उपाध्याय रमेश उपाध्याय चंद्र प्रकाश मिश्रा त्रिभुवन गुप्ता व सचिन घायल हो गए।आपको बताते चलें कि हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बबुआन गांव में वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान में चुनावी पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्ष भीड़ गए।उनके बीच मारपीट के दौरान एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें पांच लोग घायल हो गए।

घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।पूरे जानकी दूबे मौजा रामपुर बबुआन गांव में सुबह आठ बजे ग्राम प्रधान शिवकरण मिश्र के पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्र गांव में ही किराना स्टोर पर सामान लेने गए थे।वहीं, पर कोटेदार रोहित उपाध्याय के पुत्र सचिन उपाध्याय से बात करने लगे।आरोप है की इसी बीच गांव निवासी कृपाशंकर,रविशंकर, रमाशंकर,शुभम,सत्यम, दिव्यम,प्रश्न जीत संतोष आदि आ गए।उनके हाथ में लाइसेंसी व अवैध असलहे तथा लाठी डंडे थे।पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर के कहासुनी होने लगी।इस पर उक्त लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।गोली चलने की आवाज सुनकर प्रधान पक्ष के अन्य लोग पहुंचे तो उनपर गोलियां चलाईं गईं।गोली लगने से कोटेदार रोहित उपाध्याय, रमेश उपाध्याय,चंद्र प्रकाश मिश्रा,त्रिभुवन गुप्ता व सचिन घायल हो गए।हलियापुर पुलिस ने घायलों को बल्दीराय स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, नाजुक हालत देखते हुए डाक्टरों ने सचिन को छोड़ अन्य चार घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।ग्राम प्रधान  ने थाने पर तहरीर दी है। घटना को लेकर गांव में तनाव है। इस कारण गांव में हलियापुर,बल्दीराय थाने की पुलिस मौजूद है। पुलिस मीडिया सेल ने बताया ने कि आज दिनांक 16.04.2022 को थाना हलियापुर के गांव रामपुर बभनान क्षेत्रान्तर्गत प्रथम पक्ष 1. रोहित उपाध्याय पुत्र सुखदेव उपाध्याय, 2. रमेश उपाध्याय पुत्र सुखदेव, 3. त्रिभुवन गुप्ता पुत्र दयाराम गुप्ता, 4. सचिन उपाध्याय पुत्र रोहित उपाध्याय, 5. चन्द्र प्रकाश मिश्रा पुत्र शिवप्रकाश मिश्रा, 6. भानकली पत्नी सुखदेव उपाध्याय निवासीगण रामपुर बाबुआन, थाना-हलियापुर द्वितीय पक्ष 1 गौरी शंकर मिश्रा पुत्र राम कृपाल, 2. शुभम मिश्रा पुत्र करुणाशंकर मिश्रा, 3. रमाशंकर उर्फ उमाशंकर पुत्र रामकृपाल, 4. रवि शंकर मिश्रा पुत्र राम कृपाल, 5. सत्यम मिश्रा, 6. शिवम मिश्रा पुत्रगण उमाशंकर मिश्रा निवासीगण- पूरे जामादार का पुरवा रामपुर बाबुआन, थाना- हलियापुर जनपद सुलतानपुर के मध्य कल करुणा शंकर मिश्रा के पुत्र शुभम मिश्रा जो पीएसी में तैनात एक आरक्षी है, के उप निरीक्षक पद पर चयनित होने की खुशी में पटाखा दागने पर दूसरे पक्ष द्वारा आपत्ति की गई तथा इनके मध्य पूर्व प्रधानी चुनाव की रंजिश में भी पूर्व में मार-पीट हुई थी। उभयपक्षों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग भी पंजीकृत हुआ था। प्राप्त सूचना के अनुसार आज करुणा शंकर मिश्रा का पक्ष अपने गेहूं की मड़ाई करने के लिए ट्रैक्टर के साथ जा रहा था तो दूसरे पक्ष द्वारा  पुनः उसी रंजिश को लेकर छींटाकशी की गई जिससे दोनों पक्षों द्वारा आपस में पुनः मार-पीट की गई व करुणाशंकर पक्ष से फायरिंग भी की गई। जिसमें प्रथम पक्ष से 1. रोहित कुमार उपाध्याय, 2. रमेश उपाध्याय, 3. त्रिभुवन गुप्ता, 4. चन्द्र प्रकाश मिश्रा व द्वितीय पक्ष से करुणाशंकर मिश्रा घायल है। जिनकों प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी बल्दीराय मय भारी पुलिस बल मौजूद है व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

  

कोई टिप्पणी नहीं