ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने विपणन विभाग द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने आज गुरूवार को लम्भुआ स्थित विपणन विभाग द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केंद्र का निरीक्षण किया । गेहूँ क्रय केंद्र पर किसानों के आवक न होने पर गेहूं के बाजार भाव पर लगातार नजर रखने और खरीफ फसल धान बेचने वाले किसानों से संपर्क स्थापित कर रवी फसल गेहूँ की खरीद बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गये।  निरीक्षण के समय तक क्रय केन्द्र पर 385 कुंतल गेहूं का क्रय हो चुका था तथा निरीक्षण के दौरान तेजबहादुर सिंह निवासी-सैतापुर सराय का गेहूं खरीद चल रहा था। इस दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, क्रय पंजिका, निरीक्षण पंजिका, रिजेक्शन पंजिका का अवलोकन किया।  जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारी को किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान किसानों से वार्ता भी की गयी तथा क्रय केन्द्र पर दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, विनोइंग मशीन, नमी मापक यंत्र, छलना, पावर डस्टर आदि उपलब्ध मिले।  जिलाधिकारी ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 70 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2015 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस वर्ष गेहूं की खरीद 15 जून, 2022 तक की जाएगी। छोटे किसानों का गेहूं प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जाएगा। निरीक्षण के दौरान बिपणन निरीक्षक अनुराग चतुर्वेदी सहित स्टाफ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं