ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने गो-संरक्षण केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने आज गुरूवार को विकास खण्ड लम्भुआ की ग्राम पंचायत खुनशेखपुर मे निर्मित गो-संरक्षण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केयर टेकर द्वारा अवगत कराया गया कि 05 दिवस पूर्व संरक्षित गोवंश की देखभाल हेतु पशु चिकित्सक आये थे। तत्सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बंधित पशु चिकित्सक नियमित रूप से संरक्षित गोवंश की देखभाल करें।      खण्ड विकास अधिकारी द्वारा यह अवगत कराए जाने पर कि संरक्षित गोवंश को खाने हेतु बनाई गई चरही का तल अत्यंत नीचा होने के कारण प्रायः गोवंश घायल हो जाते है, जिसे नियमानुसार ऊंचा कराने हेतु निर्देशित किया गया। गोवंश संरक्षण केंद्र में स्थापित सोलर पैनल कार्यदायी संस्था द्वारा तत्समय लगवाया गया था, परन्तु बाद में ठेकेदार द्वारा खोल कर अपनी अभिरक्षा में संरक्षित कराया गया है, जिसे तत्काल स्थापित कराने का निर्देश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं