ब्रेकिंग न्यूज

मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज गुरूवार को व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक को शहर में नो-इन्ट्री का समय कड़ाई से लागू करने के साथ-साथ ई-रिक्शा हेतु चयनित समस्त रूटों पर अलग-अलग रंग के ई-रिक्शा के संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मार्ग/रूट वार ई-रिक्शा के रंग से यह स्पष्ट हो जायेगा कि यह ई-रिक्शा किस रूट पर संचालन हेतु है।  जिला पंचायत द्वारा विभाग कर की वसूली एवं वसूली कर्मचारियों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में अब तक कुल कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया । ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकानों के आवंटन व निर्माण के सम्बन्ध में की गयी जॉच आख्या उपरान्त अग्रेतर कृत कार्यवाही से अगली बैठक में सभा को अवगत कराने हेतु निर्देश दिये गये। व्यापारियों की मांग पर राहुल चौराहा से पलटन बाजार, लाल डिग्गी से के.एन.आई.सी. विद्यालय, बस स्टैण्ड तक की सड़क की मरम्मत व शिवनगर पयागीपुर स्थित सड़क जिस पर राख/धूल उड़ रही, को सही कराने हेतु नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया। व्यापारियों द्वारा आगामी त्यौहार सीजन को देखते हुए बाजार विशेष रूप से बस स्टैण्ड के सामने स्थित दुकानों को रात्रि में और अधिक समय तक खोलने का अनुरोध किया गया, जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा श्रम प्रवर्तन विभाग को इस सम्बन्ध में आवश्यक पेपर वर्क पूर्ण करते हुए प्रशासन स्तर से कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।   बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने सदन को अवगत कराया कि नगर पालिका द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में जो दुकानें बनवाई गयी थी। वह बहुत जर्जर अवस्था में पहुंच गयी हैं कभी भी गिर सकती हैं वहां पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए किसी व्यापारी से कोई भी किराया न वसूला जाय और जिन लोगों ने रूपया जमा किया है और उन्हें दुकानें नहीं मिली हैं उनका पैसा नगर पालिका द्वारा ब्याज सहित वापस किया जाय, जिस पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि जॉच पूरी हो चुकी है, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है।   इस अवसर पुलिस उपाधीक्षक बल्दीराय, सहायक आयुक्त राज्य कर, उपायुक्त उद्योग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, लीड बैंक प्रतिनिधि, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण वितरण सहित जिले के प्रमुख व्यवसायी आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं