सोनभद्र में बारिश के साथ गिरे ओले
लखनऊ यूपी में सर्दियों के खत्म होते होते एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। सोनभद्र जिले में गुरुवार को मौसम अचानक बदल गया। घोरावल तहसील क्षेत्र के कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसान चिंतित हो गए।बताया जा रहा है कि लगभग 7 मिनट तक ओलों की बरसात होने से रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिले की पेढ़, धुरकरी, विसुंधरी, पुरखास,नेवारी, सतौहा, नकबई समेत कई गांवों में ओलावृष्टि होने से रबी फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये हुए है।जबकि राजधानी लखनऊ में हल्के बादलों का डेरा लगा हुआ है।पेढ़ गांव निवासी अशोक कुमार, शोभनाथ मौर्या, रामेश्वर पुरुषोत्तम, विसुंधरी गांव निवासी रामविलास देवनाथ इत्यादि किसानों ने बताया कि उनके खेतों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक 25 और 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।हालांकि इससे तापमान में कुछ खासा बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।वहीं, प्रदेश में कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 28 फरवरी से 2 मार्च 2022 के बीच बारिश होने की संभावना है। इसे साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं