ब्रेकिंग न्यूज

नामांकन रद्द होने पर टॉवर पर चढ़ा युवक


लखनऊ झांसी में नामांकन पत्र रद होने पर एक युवक शुक्रवार सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसने सदर सीट से एक फरवरी को नामांकन किया था। दो फरवरी को आरओ ने फार्म पूरा भरा न होने का हवाला देते हुए नामांकन रद कर दिया था।अब उसकी मांग है कि नामांकन पत्र को दुरुस्त कर उसे चुनाव लड़ने की स्वीकृति दी जाए। सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक नीचे नहीं उतर रहा है। करीब दो घंटे से युवक टावर पर चढ़ा है।शहर के पास गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी पवन यादव (35) पुत्र जयसिंह यादव पहले निजी कंपनी में जॉब करते थे। मां सरस्वती ने बताया कि 5 साल से बेटे पवन को नेतागिरी का शौक हो गया। नौकरी छोड़कर वह नेताओं के साथ रहने लगा। 1 फरवरी को पवन ने झांसी सदर सीट से निर्दलीय नामांकन किया था। 2 फरवरी को नामांकन रद हो गया था। पवन का कहना है कि तीन फरवरी को वह अपनी बात रखने के लिए आरओ के पास जा रहा था। इलाइट चौराहे पर खड़ी पुलिस ने उसे जाने नहीं दिया। इसके बाद शुक्रवार को वह अपनी कॉलोनी के एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने पवन को समझाने की कोशिश की। वह जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करता रहा। बाद में प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस को घर भेजकर मां सरस्वती को बुलवाया। मां ने भी पवन को नीचे उतरने के लिए बोला। वह नीचे नहीं उतरा। इसके बाद मां मौके से घर चली गई। बोली वह बचपन से ही जिद्दी है।मोबाइल टावर चढ़ने से पहले पवन ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा पोस्ट की। बहन ने पोस्ट पढ़कर मां को कॉल करके जानकारी दी। परिजनों ने पवन को टावर से नीचे उतरने के लिए काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। पवन के 11 साल की बेटी व 7 साल का बेटा है। पिता रेलवे से रिटायर है और बड़ा भाई अलग रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं