ब्रेकिंग न्यूज

इसौली से जीत के लिए विधायक अबरार की शरण में पहुंचे सपा प्रत्याशी ताहिर खान


सुलतानपुर  इसौली विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद ताहिर खान अपनी जीत के लिए विधायक अबरार अहमद की शरण में पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। बता दें कि तीन दिन पूर्व ही अखिलेश यादव ने मोदी लहर में जीतने वाले सीटिंग विधायक अबरार अहमद का टिकट काटकर ताहिर को टिकट दिया था। अबरार ने 2017 से पहले 2012 में भी इसौली से जीत दर्ज कराया था। आज वो सपा महासचिव सलाहुद्दीन व सपा नेता मोहम्मद रिजवान उर्फ पप्पू के साथ विधायक के घर पहुंचे थे। दरसल कल विधायक का एकाएक स्वास्थ गड़बड़  गया था।

वहीं टिकट पाकर बुधवार को सुल्तानपुर पहुंचे सपा प्रत्याशी ताहिर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो अच्छे हैं और उन्होंने विधायक अबरार अहमद को अपना परिवार बताया। हम उनकी दुआओं और सबके आशीर्वाद से जिस तरह लाखो वोट से जीतकर लोकसभा में 2004 में गया था वैसे ही जीतूंगा। गौरतलब रहे कि जिले की पांच सीटों में सपा ने काफी विचार-विमर्श के बाद सबसे आखिर में इसौली सीट का टिकट फाइनल किया। लेकिन जितना विरोध प्रत्याशी को लेकर इस सीट पर है शायद ही अन्य चारों सीट पर हो। वो भी यह स्थिति तब है जब सपा का यहां से हैट्रिक चांस है। ऐसे में वर्तमान की स्थिति अगर 27 फरवरी तक रही तो सपा की साइकिल रेस में हार जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं