ब्रेकिंग न्यूज

ओवैसी के काफिले पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार


लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी खींचतान के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग मामले में यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है।यूपी पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं,जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा। हापुड़ के पिलखवा में छिजारसी टोल बैरियर के पास ओवैसी के काफिले पर हमले के मामले में मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने इस घटना पर कहा कि एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया गया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके बाद मामले पर पुलिस खुलासा करेगी। बता दें कि ओवैसी ने खुद दावा किया है कि जब वह दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे, तब उनकी कार पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई है।छिजारसी टोल प्लाजा पर ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की घटना को लेकर हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने जानकारी दी है कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गईं हैं और  जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।बताया जा रहा है कि  ओवैसी मेरठ से दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे, तभी छिजारसी टोल प्लाजा पर उनके काफिले पर फायरिंग हुई।फायरिंग करने वाले तीन-चार की संख्या में थे, जो फरार हो गए।ओवैसी की कार पर बुलेट के भी निशान हैं। बताया जा रहा है कि काफिले की एक-दो गाड़ी पंक्चर हो गई है।फिलहाल, ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर सुनते ही उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं