ब्रेकिंग न्यूज

अभी दो दिन और बारिश के आसार


लखनऊ यूपी
में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है यहां बूंदाबांदी के साथ ही चल रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है मौसम विभाग ने अगले दो दिन गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी  की संभावना जताई है इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कोल्ड डे कंडीशन  यानी अधिक ठंडे दिन की चेतावनी भी जारी की गई हैमौसम विभाग ने कई जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी इस दौरान सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा रह सकता हैबारिश के कारण राज्यभर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।रविवार को दिन का तापमान 17.5 सेल्सियस व रात का तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि अगले 2 दिनों तक इसी तरह से बादल और बरसात का माहौल बना रहेगा। 26 जनवरी से मौसम साफ होने की संभावना है।मौसम विभाग ने सोमवार को मामूली बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बस्ती जिले शामिल है। इन जिलों में करीब 45 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं