ब्रेकिंग न्यूज

गोंडा में मानक अनुरूप राशन न देने वाले प्रशासन की राडार पर


लखनऊ गोंडा में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने व वितरण में गड़बड़ी करने वाले कोटेदार जिलाधिकारी के राडार पर आ गए हैं। तहसील करनैलगंज में 22 जनवरी को संदिग्ध अवस्था में पकड़े गये खाद्यान्न मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर दो कोटेदार सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम पंचायत सरैया विकास खण्ड करनैलगंज के कोटेदार विजय बहादुर उनके साले बचन्नू तथा ट्रैक्टर ड्राइवर जय नरायन पुत्र दुर्गा प्रसाद  के विरुद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी, आवश्यक वस्तु अधिनियम की कार्रवाई कराकर अनुबन्ध निरस्त करने की संस्तुति की गई है। वहीं थाना खरगूपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरिया लबेदपुर के कोटेदार साबिर हुसैन द्वारा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने पर FIR दर्ज कराई गई है।जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील करनैलगंज में सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना पर तहसीलदार करनैलगंज द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली की चेकिंग की गई। ट्रैक्टर ट्राली के चालक जय नारायण ने खाद्यान्न की बोरियों के सम्बन्ध में बताया कि उक्त राशन ग्राम पंचायत सरैया के कोटेदार विजय बहादुर  के घर से तीस बोरी धान व 40 बोरी चावल लेकर ट्रैक्टर ट्राली से सूरज शुक्ला के यहां ले जा रहा था। चालक द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न लेकर जाने के लिए बचन्नू शुक्ला ने कहा था, जो कोटेदार के रिश्ते में साले लगते हैं और कोटेदार के यहाँ ही रहते हैं। उक्त ट्रैक्टर कोटेदार विजय बहादुर  का ही है।तहसीलदार द्वारा जब खाद्यान्न की बोरी खोलकर जांच की गई तो पाया गया कि लगभग 50 किलो की अलग बोरियों में चावल पैक किया गया है। जांच में पाया गया कि ग्राम सभा सरैया के कोटेदार विजय बहादुर  द्वारा अपने साले बचन्नू शुक्ला के सहयोग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत लाभार्थियों व कार्डधारकों को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की बोरियों को खोलकर लगभग 60 किग्रा की अलग बोरियों में पैक कर ट्रैक्टर से कालाबाजारी के उद्देश्य से भेजा जा रहा था।सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में कोतवाली करनैलगंज में आवश्यक वस्तु अधिनियम के आरोप में जिलाधिकारी के आदेश पर कोटेदार विजय बहादुर  उनके साले बचन्नू एवं ट्रैक्टर चालक जय नरायन के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही कोटे का अनुबन्ध निरस्त करने की संस्तुति की गई है।इसी प्रकार ग्राम पंचायत भरिया लबेदपुर रूपईडीह के कोटेदार साबिर हुसैन द्वारा कार्डधारकों को कम गल्ला देने व अन्य सामान जैसे नमक, चना, तेल आदि न दिए जाने व मनमानी की शिकायत पर सही पाई गई। जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत भरिया लबेदपुर के कोटेदार साबिर हुसैन के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने जनपद के कोटेदारों को आगाह किया है कि निर्धारित मानक के अनुसार कार्ड धारकों को राशन और अन्य सामान दें। अन्यथा शिकायत मिलने पर FIR दर्ज कराकर कोटा निरस्त करने के साथ ही कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं