ब्रेकिंग न्यूज

हवाला कारोबारी के परिसर से तीन करोड़ नकदी बरामद

 


 लखनऊ जिले के रकाबगंज में एक हवाला कारोबारी के परिसर से करीब तीन करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई है। आयकर विभाग की चार से पांच टीमें देर रात तक छानबीन करती रहीं। नेहरू क्रॉस के पास स्थित परिसर को सील कर दिया गया है। पुलिस ने इस इमारत को घेर रखा है, साथ ही इमारत में और कुछ दुकानें हैं, जहां सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि हवाला कारोबार का यह बड़ा रैकेट है, जिसका नेटवर्क पूरे यूपी में कई जिलों तक फैला हुआ है। चुनाव में धन का अवैध रूप से प्रयोग करने के लिए इस नेटवर्क का सहारा लिया जा रहा था। जिन दो कारोबारियों के यहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है, वे परोक्ष रूप से सुपारी के कारोबारी बताए जा रहे हैं। आयकर की जांच टीमों को इसके पूर्व गोंडा में बड़े पैमाने पर नकदी बरामद होने के बाद सुराग मिले थे। इसके आधार पर लखनऊ के रकाबगंज में छापेमारी शुरू हुई। आयकर सूत्रों के अनुसार पहले एक कारोबारी के पास 35 लाख रुपए बरामद हुए। इसके बाद उसने एक और नाम बताया। वहां ढाई करोड़ रुपए से अधिक कैश बरामद किया गया। कैश को कारोबारी ने अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा था। जब राज खुला तो खुलता चला गया। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयकर की टीमें छापेमारी कर सकती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं