ब्रेकिंग न्यूज

प्राइवेट नंबर से कॉल करके लेखपाल से बोले SDM: संगीता देवी के घर से बोल रहा-दर्ज कराना है विरासत; आनाकानी किया तो परिचय देकर कहा दो दिन में करो मामले का निस्तारण


सुलतानपुर अफसर ईमानदार है तो क्या मजाल है मातहत फरियादी को हलाकान कर सके। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के एसडीएम अरविंद कुमार ऐसे ही अफसरों में है। विरासत दर्ज कराने के लिए महीनों से चक्कर काट रही महिला सीधे उनके पास पहुंच गई। उन्होंने प्राइवेट नंबर से लेखपाल को कॉल किया, राजस्व कर्मी ने आनाकानी किया तो परिचय देकर एसडीएम ने निर्देश दिया दो दिन में मामले का निस्तारण करो। फिर पीड़ित महिला को उन्होंने अपने पास से किराया देकर घर भेजा।दरअस्ल यह मामला मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान का है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की महमूदपुर सेमरी निवासिनी संगीता देवी मंगलवार को शिकायती पत्र लेकर एसडीएम जयसिंहपुर के पास पहुंची। संगीता देवी ने एसडीएम को बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसका नाम वरासत में नही दर्ज हो रहा है। जबकि वह अपने पिता की इकलौती वारिस है। इस पर एसडीएम अरविंद कुमार ने प्राइवेट नंबर से हल्का लेखपाल को फोनकर संगीता देवी के घर का सदस्य बताकर बात की। एसडीएम ने लेखपाल की कार्यशैली की जांच करने के बाद अपना परिचय बताया। साथ ही निर्देश दिया कि दो दिन के भीतर प्रकरण की जांच कर मामले का निस्तारण करें। पीड़िता का आरोप था कि कई महीने से वह तहसील के चक्कर लगा रही है। लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। इस पर एसडीएम ने महिला को पांच सौ रुपये किराया-भाड़ा का खर्च देते हुए 48 घंटे के भीतर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं