ब्रेकिंग न्यूज

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल पहुंचे रायबरेली: स्वच्छता अभियान के तहत किया विजिट; मीडिया से बोले-अब डाकिया जब भी लेकर जाएगा डाक तो गंदगी देखे लोगों को टोकेगा


रायबरेली वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव अचानक बुधवार सुबह जब रायबरेली डाकघर पहुंचे तो अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने घंटाघर स्थित डाकघर का औचक निरीक्षण किया तो यहां हड़कंप मच गया।इस बीच उन्होंने मीडिया से अहम जानकारी शेयर किया, बताया कि डाकघर का लुक ही अच्छा न हो बल्कि लोगों के प्रति बात-व्यवहार भी अच्छा हो उस पर भी हमारी कोशिश है। उन्होंने यह भी बताया कि डाकिया जब भी डाक लेकर जाएगा और गंदगी देखेगा तो लोगों को टोकेगे, पंपलेट भी बांटेंगे। जो डाक बांटी जा रही है उस पर भी स्वच्छता को लेकर मोहर लगाई जा रही है। मीडिया से रुबरु होते हुए पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत हमारा यह विजिट है। भारतीय डाक विभाग इन दिनों 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान चला रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग का यह संकल्प है कि डाक घरों को भी स्वच्छ रखना है और आसपास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखना है। समाज में भी स्वच्छता लानी है लोगों को जागरूक करना है।इस कड़ी डाक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ही नही बल्कि जो हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं पोस्टमैन वो भी लोगों से स्वच्छता के प्रति आग्रह करेगा।डाकिया सिर्फ डाक नही बांटेगा बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं