ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस ने चोरी गए 21 लाख 50 हजार रुपए कीमत के मोबाइल किए बरामद,130 लोगों को वापस किए गए मोबाइल


अमेठी जिले में सर्विलांस टीम को आज मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है़। टीम ने साढ़े इक्कीस लाख रुपए कीमत के 130 मोबाइल बरामद किया है़। आज यहां सभागार में सभी मोबाइलों को वापस करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम को 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है़।जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय के निर्देशन में गुमशुदा और चोरी गए मोबाइलों को बरामद करने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया था। प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा और उनकी टीम के अथक प्रयास में खोए हुए 130 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन विभिन्न तिथियों में उनके मालिकों से खो गये थे। सर्विलांस/साइबर सेल टीम द्वारा जनहित में प्रयास करके खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की गई। जिनकी कुल कीमत लगभग 21 लाख 50 हजार रुपए है। आज सभी मोबाइल उनके मालिको को सुपुर्द किये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं