ब्रेकिंग न्यूज

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


सुलतानपुर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सुलतानपुर एवं प्रभारी अधिकारी ई.सी.एच.एस., पालीक्लीनिक सुलतानपुर की अगुवाई में सैनिक कल्याण, कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा भूतपूर्व सैनिकों के समूह द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय तथा अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को प्रतीक झण्डा लगाया गया।  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दान पात्र में आर्थिक सहयोग देते हुए कहा कि सैनिक की हमारे देश के रक्षक हैं, उन्हीं के बल पर हम सभी देश वासी सुख शांति तथा गर्व की अनुभूति करते हैं। इसलिये हम सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों तथा जिले वासियों का कर्तव्य है कि यथाशक्ति उदारता पूर्वक अधिक सहयोग देकर सैनिकों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे कि उनका मनोबल सदैव ऊॅचा रहे। इसी क्रम में जनपद के भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों तथा वीर नारियों के कार्यालय सभाकक्ष में एक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैनिकों ने अपनी समस्याओं के समाधान हेतु उचित दिशा निर्देश तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया और सभी का समापन हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं