ब्रेकिंग न्यूज

मायावती का ऐलान सभी 403 सीटों पर अकेले लड़ेगी बसपा


लखनऊ आगामी विधानसभा चुनाव  की तैयारियों में जुटीं बसपा सुप्रीमो मायावती  ने आज मंगलवार को एक बार फिर साफ कर दिया कि उनकी पार्टी सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने गठबंधन के सवाल पर ये बात कही।मायावती ने कहा कि 2007 की तरह ही इस बार भी सभी वर्गों का ध्यान रखेंगी। मायावती ने इस दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार भी निशाना साधा।उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को आरक्षण बाबा साहेब की देन है, लेकिन यूपी में आरक्षण को प्रभावहीन करने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी जातिगत जनगणना नहीं करवा रही।प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि आज जाट मुस्लिम पदाधिकारियों की बैठक थी। सभी को उनके समाज के लोगों को जोड़ने का जिम्मा सौंपा गया है।उनकी सरकार में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया था। 2022 में भी आगरा सरकार बनती है तो जाट मुस्लिम, धार्मिक अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिम समाज का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम समुदाय में खौफ देखने को मिल रहा है।मायावती ने कहा कि बसपा की कोशिश है कि प्रदेश की सभी सुरक्षित विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत हो। इसके लिए वे खुद ही चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ़ किया कि वे गठबंधन नहीं करेंगी। वे प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगी।मायावती ने कहा कि जनता आज उनकी सरकार को याद कर रही है। 2022 में एक बार फिर पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं