ब्रेकिंग न्यूज

नोएडा पुलिस की घूसखोरी पर बड़ी कार्रवाई

 


लखनऊ 20 लाख रुपए और क्रेटा कार लेकर एटीएम हैकरों को छोड़ने के मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कमिश्नर आलोक सिंह ने मंगलवार रात इस मामले में क्राइम ब्रांच प्रभारी शावेज खान और हेड कांस्टेबल अमरीश को बर्खास्त कर दिया। पूरी क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया गया है। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों की संपत्ति की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।क्राइम ब्रांच से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों की संपत्ति की जांच के भी आदेश दिए गए हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने सोमवार को 5 एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग खास सॉफ्टवेयर के जरिए पूरी मशीन को हैक करके उसमें से लाखों रुपए का कैश पार कर देता था। गाजियाबाद पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि उनको 3 महीने पहले नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था, लेकिन 20 लाख रुपए व क्रेटा कार लेकर छोड़ दिया था। इन आरोपों की डीजीपी ऑफिस से हाईलेवल जांच शुरू हो गई है। इधर, इंदिरापुरम पुलिस ने पांचों आरोपियों को मंगलवार शाम जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं