ब्रेकिंग न्यूज

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा हुआ


नई दिल्ली दिवाली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 264 रुपए की भारी बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 2000.50 रुपए का हो गया है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इधर, लगातार छठवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।31 दिसंबर 2021 को दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1332 रुपए पर थी, जो अब 2000.50 पर पहुंच गई है। यानी इस साल अब तक कॉमर्शियल सिलेंडर 668.50 रुपए महंगा हो चुका है। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इसकी कीमत में 43.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। कॉमर्शियल सिलेंडर के महंगे होने की वजह से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा।चेन्नई-2133.00,कोलकाता-2073.50,दिल्ली-2000.50,मुंबई-1950.00



1 टिप्पणी:

  1. इनकम कम मतलब लिमिटेड है खर्च अधिक मगाई जोरो पर इस पर कौन ध्यान देना चाहिए

    जवाब देंहटाएं