ब्रेकिंग न्यूज

कहां लापता हो गईं तीन छात्राएं


लखनऊ लखीमपुर खीरी में शनिवार घर से कॉलेज के लिए निकलने के बाद लापता हुई तीन सहेली छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया। शनिवार शाम छह बजे मामले की जानकारी के बाद पुलिस हर एंगल से तीनों लड़कियों का पता लगाने में जुटी रही। खुद एसपी विजय ढुल पूरी रात निघासन से पलिया तक दौड़ लगाते रहे। दुकानों, मकानों और बैंकों आदि कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालीं। शक के आधार पर ले जाए गए नवयुवकों से पूछताछ जारी रही। तीनों किशोरियों के घरों से उनकी डायरी वगैरह चेक की। एक छात्रा के घर से मिले मोबाइल और उसकी निजी डायरी के आधार पर पुलिस ने काफी कुछ अंदाजा लगा लिया है। पुलिस ने जल्द की उनकी बरामदगी की उम्मीद जाहिर की है।शनिवार को कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की चौदह-चौदह साल की कक्षा नौ की तीन छात्राएं लापता हो गईं। निघासन कस्बे की दो और रकेहटी की एक छात्रा शनिवार सुबह अपने-अपने घरों से कालेज के लिए निकलीं। तीनों सहेलिया हैं। इसके बाद देर शाम तक वे अपने घर नहीं पहुंचीं। घरवालों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। शाम करीब छह बजे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंचे कोतवाल रामलखन पटेल और सीओ सुबोध जायसवाल ने कॉलेज में पूछताछ की। वहां से पता चला कि एक लड़की कालेज में एक टीचर के पास सुबह आठ बजे ट्यूशन पढ़ने पहुंची थी और नौ बजे चली गई थी।तीन लड़कियों के इस तरह गायब होने की सूचना पाकर एसपी विजय ढुल रात करीब साढ़े आठ बजे निघासन पहुंचे और कालेज प्रिंसिपल, छात्राओं के घरवालों और शक के आधार पर पकड़े गए युवकों से पूछताछ की। उन्होंने छात्राओं की खोज के लिए निघासन सीओ सुबोध जायसवाल, कोतवाल रामलखन पटेल, इंस्पेक्टर क्राइम संजय यादव व कस्बा इंचार्ज जेपी यादव और एसओजी की चार टीमें बनाते हुए उनको जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने खुद पुलिस अफसरों के साथ सड़कों के किनारे कस्बे की दुकानों, मकानों और बैंकों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालीं। इससे टीम को पता चला कि तीनों छात्राएं प्राइमरी स्कूल के पास बंधन बैंक वाली गली में होकर पलिया बस अड्डे पहुंची थीं। इस पर शनिवार रात ही एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर पलिया पहुंच गए। एसपी के निर्देश पर पलिया सीओ अभय प्रताप और कोतवाल हरकेश राय ने सभी पेट्रोल पंपों व अन्य जगहों की सीसीटीवी फुटेज चेक कीं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और रोडवेज तथा निजी बस अड्डे पर पूछताछ की। इससे यह प्रकाश में आया कि तीनों छात्राओं ने पलिया में एक टायलेट में जाकर स्कूली यूनीफार्म बदलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन की पूछताछ के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। वहां वे ट्रेन के बारे में पूछ रही थीं। पुलिस ने तीनों नाबालिग छात्राओं के फोटो और पहचान जारी करते हुए लोगों से इनको देखने पर दो मोबाइल नंबर देते हुए इन पर पुलिस को इत्तिला करने की अपील भी की है। तीनों सहेलियों की तलाश में पुलिस टीम दिल्ली रवाना हो गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं