टीजीटी की परीक्षा में हेयर क्लिप में नैनो इयरफोन लगाकर पेपर सॉल्व कर रही थी महिला
लखनऊ।टीजीटी के पेपर देते एक हाईटेक नकलची महिला पकड़ी गई है। ये महिला हेयर क्लिप में नैनो इयरफोन लगाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए सॉल्वर की मद्द से पेपर दे रही थी। इस दौरान कक्ष निरीक्षक ने महिला को रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस आरोपी महिला के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच कर रही है। वहीं उससे भी पूछताछ की जा रही है।रविवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 21 सेंटरों पर टीजीटी की परीक्षाएं जारी रहीं। इन सेंटरों पर करीब 33 हजार अभ्यर्थियों ने पेपर दिया। सुबह 9:30 बजे की पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। इस बीच राज कॉलेज परीक्षा केंद्रों में टीजीटी की परीक्षा चल रही थी। कॉलेज में पेपर के दौरान सोनल मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा को नकल करते पकड़ लिया गया।कक्ष निरीक्षक ने महिला सिपाही बुलाकर आरोपी सोनल मिश्रा की तलाशी कराई। महिला सिपाही ने सोनल मिश्रा की तलाशी ली गई। इस बीच उसकी हेयर क्लिप में नैनो सिम लगा हुआ मिला। महिला अभ्यर्थी के कान में एक छोटा सा ईयर फोन छुपा हुआ था। जिसके सहारे वो सॉल्वर से बात कर रही थी। जब वो सॉल्वर से बात करती थी तो कमरे में उसकी आवाज सुनाई देती थी। आवाज सुनकर ही कक्ष निरीक्षक को नकल का शक हुआ। महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं