सुलतानपुर में आजादी के अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी में 9 अगस्त को
सुलतानपुर।उ0प्र0 शासन, संस्कृत अनुभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत कोकोरी घटना की वर्षगाॅठ के अवसर पर 9 अगस्त, 2021 के पूर्वान्ह 9 बजे से विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में किया जायेगा। पूर्वान्ह 9ः30 बजे से काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ से भव्य आयोजन का लाइव प्रसारण/वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा। सूचना विभाग की एक एल0ई0डी0 वीडियो वैन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में तथा एक एल0ई0डी0 वीडियो वैन बस स्टेशन परिसर,में आजादी का अमृत महोत्सव का सीधा लाइव प्रसारण दिखाने के लिये लगायी गयी है। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि 9 अगस्त को पूर्वान्ह 9 बजे स्थानीय पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भव्यता के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा पूर्वान्ह 09ः30 बजे सूचना विभाग उ0प्र0, लखनऊ की 2 एल0ई0डी0 वीडियो वैन द्वारा काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ का लाइव प्रसारण/वर्चुअल माध्यम से दिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जनपद में प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा नगर पालिका परिषद ग्राउण्ड से पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार तक निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के शहीद स्थलों की साफ-सफाई/रंगाई-पुताई सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत द्वारा किया जायेगा तथा शहीद स्थलों/शहीद स्मारकों/शैक्षणिक संस्थाओं आदि में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ‘‘मेरा मान मेरा राष्ट्रगान‘‘, ‘‘मेरा गाॅव मेरी धरोहर‘‘, ‘‘बुजुर्गों की बात देश के साथ‘‘, ‘‘हमारा तिरंगा हमारा स्वभिमान‘‘ जैसे कार्यक्रमों सहित सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित देश भक्ति गीत, काकोरी शहीदों के सम्मान में तैयार लोकगीतों की प्रस्तुति की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं