ब्रेकिंग न्यूज

नकली दूध बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया

लखनऊ पुलिस ने नकली दूध का कारोबार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह में 7 लोग शामिल थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि गिरोह में शामिल लोग डिटर्जेंट पाउडर, आलू और रिफाइंड तेल से नकली सिंथेटिक दूध बनाते थे। इसके बाद टैंकरों में भरकर उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सप्लाई करते थे।मथुरा में दूध-दही का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। इस कारोबार में कई ऐसे लोग भी शामिल हैं। जो खतरनाक केमिकल, रिफाइंड तेल और आलू से नकली दूध बनाकर बाजार में बेच रहे हैं। साथ ही लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। बलदेव थाना पुलिस को ऐसी ही एक गिरोह के बारे में सूचना मिली थी।इसके बाद पुलिस ने शनिवार शाम को 6 बजे के करीब जुगसना गांव में एक फैक्टरी पर छापा मारकर जहरीले दूध का कारोबार करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नकली दूध का कारोबार करने वाले लोग स्किम्ड मिल्क पाउडर में पानी मिलाकर मशीनों से घोल तैयार करते थे। इसके बाद उस घोल को गर्म करके उसमें रिफाइंड ऑयल डालते थे। इसके बाद रिफाइंड ऑयल में डिटर्जेंट पाउडर भी मिलाते थे। दूध ज्यादा समय तक खराब न हो। इसके लिए उसमें कास्टिंग सोडा और अन्य केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नकली दूध का कारोबार करने वाले गिरोह के बारे में कई दिनों से सूचना मिल रही थी। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी महावन  के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। टीम ने शनिवार शाम को 6 बजे के करीब जुगसना में चल रही फैक्टरी पर छापा मारा। जहां पर दूध के अलावा पनीर, मक्खन और क्रीम तैयार की जा रही थी।मौके से ही मुख्य आरोपी  और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नकली दूध के कारोबार से एकत्रित की गई सम्पत्तियों को कुर्क किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं