यूपी के 2.36 करोड़ किसानों को मिलेगा पीएम सम्मान का लाभ
लखनऊ प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के 9 करोड़ 75 लाख किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की अगली किस्त ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री 19 हज़ार 500 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खतों में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 2.36 करोड़ किसानों के खाते में भी 4720 करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह की क़िस्त के रूप में 2000 रुपए खातों में भेजे जाएंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मान निधि की क़िस्त ट्रांसफर के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली किस्त ₹19,500 करोड़ जारी करेंगे.किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करती इस योजना से उ.प्र. के करोड़ों अन्नदाता भी लाभान्वित हो रहे हैं. हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”।
कोई टिप्पणी नहीं