सीएम योगी बोले-चार वर्षों में चार सौ करोड़ से अधिक का निवेश,साढ़े चार लाख नौजवान को नौकरी दी
लखनऊ 75वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आजादी के इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने 75 वर्ष पूर्व 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार करने हेतु अपनी आहुति दी थी।आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत, समृद्ध भारत' की परिकल्पना को साकार करने में हम अपना योगदान दे रहे हैं।देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारियों के सपनों को साकार करने हेतु हम सब पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर सकें, इस विश्वास के साथ मैं 'अमृत महोत्सव' वर्ष पर सबका अभिनंदन करते हुए आपको बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।सीएम योगी ने कहा संख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है।लेकिन अर्थव्यवस्था के मामले में और कानून व्यवस्था के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ था। आज कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है।2017 के बाद से प्रदेश के अंदर एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। आज निवेश के लिए यूपी आ रहे हैं निवेशक। चार सौ करोड़ से अधिक का निवेश चार वर्षों में हुआ। साढ़े चार लाख नौजवान को नौकरी दी है।स्वच्छ भारत अभियान को समय से पूरा किया गया। सभी गरीब परिवार को इज्जत घर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जीवन और जीविका बचाने का रास्ता निकाला है. चार साल में यूपी देश की दूसरी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है। देश के प्रति हमारी जवाबदेही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं