ब्रेकिंग न्यूज

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण


सुलतानपुर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नगर  स्थित स्वतंत्रता सेनानी डाॅ0 राम मनोहर लोहिया व चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में प्रातः 8ः00 बजे ध्वजारोहण कर भावपूर्ण राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया ।  कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गाँधी, डाॅ0 भीमराव रामजी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर आजादी से जुड़े सभी वीर शहीदों को जिलाधिकारी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया । केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ता हमारा...........का भावपूर्ण गायन की प्रस्तुति पर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गये।डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिले वासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने विस्तृत विचार रखते हुए स्वतंत्रता संघर्ष में जनपद के योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष में राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, देश की आजादी के लिए बलिदान होने वालों को नमन करते हुए ऐसे वीर सपूतों को सदैव याद रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम त्याग व बलिदान का अविस्मरणीय इतिहास है आज का दिन हम सभी के लिये हर्षोल्लास व गौरव का क्षण है। राष्ट्रवाद पर चर्चा करते हुए स्वतंत्रता, समानता, बन्धुत्व के विचारों को व्यवहारिकता में लाने की बात कही। देशभक्ति एक-दो दिन का नहीं बल्कि जीवन पर्यन्त व्यवहारिकता में लाने संदेश दिया।उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सरकारी सेवा में हैं, जो भी निर्णय लें उसमें ध्यान रखें कि ‘‘पंक्ति में खडे़ अन्तिम व्यक्ति तक‘‘ तक वह लाभ पहुंचाना चाहिए उन्होंने कहा कि शासन की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हैं, उन्हें ईमानदारी एवं तत्परता से क्रियान्वित करें। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि सीमा पर खडे़ वीर जवानों के योगदान को याद किया तथा कहा कि शहीदों के परिवारों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) व मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी अमर शहीदों को नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम के अन्त में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में कनक चम्पा पौध रोपित किया ।स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ जनपद के सभी तहसीलों, ब्लाकों, शिक्षण संस्थाओं आदि में मनाया गया तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायाधीश संतोष राय, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित समस्त कार्यालयों में उनके कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान व विचार गोष्ठियों के माध्यम से देश के अमर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। इसी क्रम में जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण और राष्ट्रगान किया गया तथा वृक्षारोपण भी किये गये। इस मौके पर जिला चिकित्सालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगियों को फल वितरण किया गया तथा वीर नारियों/कोविड-19 योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी विधेश, डिप्टी कलेक्टर कहकशाॅ अंजुम, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सहित समाज सेवी व कलेक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं