ब्रेकिंग न्यूज

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया ऐलान, सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव


लखनऊ अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों  को लेकर सूबे की सियासत का पारा चढ़ा हुआ हैइसी कड़ी में शनिवार को उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर  ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया है अमिताभ ने ट्वीट कर कहा कि कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैंसभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहां से भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को सियासत में उतरने का ऐलान कर दिया।  पूर्व आईपीएस ने अपनी रणनीति का भी खुलासा किया। कहा विधानसभा चुनाव में मैं जनता के बीच जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुई अराजकता और दमनकारी उत्पीड़न को बताऊंगा।भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अमिताभ ठाकुर जबरिया रिटायर आईपीएस हैं। मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए वह अनर्गल तरीके से चर्चा में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान एक भी अच्छा काम नहीं किया। जनता भी उन्हें सबक सिखा देगी। 

कोई टिप्पणी नहीं