ब्रेकिंग न्यूज

MP के बाद अब UP में भी स्कूल खोलने की कवायद शुरू


नई दिल्ली चार राज्यों में बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं सोमवार से बहाल कर दी गईं। हालांकि किसी भी राज्य में छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया गया है। घर से पढ़ाई में ज्यादा सहज छात्र ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकेंगे। इन राज्यों में स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक  ने सोमवार को सभी डीआईओएस को पत्र लिख कर अभिभावकों का मत तुरंत भेजने का आदेश जारी किया है। हर स्कूल को अपने यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या कितने अभिभावकों से बात की गई और कितनों ने स्कूल खोलने और न खोलने पर अपना मत दिया। अभिभावकों की रायशुमारी के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे।भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन के साथ सोमवार से 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए। हालांकि, छात्रों को अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा। यही नहीं, जो छात्र घर से पढ़ाई में ज्यादा सहज हैं, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत मध्य प्रदेश में 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार और गुरुवार को ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। वहीं, 11वीं के छात्रों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। राज्य में पांच अगस्त से नौवीं और दसवीं की कक्षाएं भी शुरू करने की तैयारी है।हरियाणा मे 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं, जबकि 23 जुलाई से छठवीं से आठवीं तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बहाल हुईं अभिभावकों की लिखित अनुमति दिखाने वाले छात्रों को ही मिल रहा प्रवेश छात्रों को एक-एक दिन छोड़कर बुलाया जा रहा, खाना-पानी और पाठन सामग्री साझा करने पर पाबंदी, नाम वाली सीट पर ही बैठ सकते हैं छात्र, मास्क लगाना और सामाजिक दूरी पर अमल करना जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं