यूपी मे 58 हजार से अधिक डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्तियां
लखनऊ यूपी की 58189 ग्राम पंचायतों में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है।ग्राम पंचायतों में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए कैबिनेट में हाल ही में फैसला लिया गया है। इस पद पर भर्ती के लिए गांव के स्थानीय बेरोगजार युवाओं को ही अवसर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने स्तर पर करेगी।रिपोर्ट के अनुसार कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त गांव के बेरोजगार युवाओं के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में मिले कुल अंक के प्रतिशत में दो से भाग देने पर जिसके सार्वधिक अंक आएंगे उसका इंटरव्यू किया जाएगा।इसी आधार पर फिर चयन होगा।अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर चयनित युवाओं को छह हजार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी। बता दें कि इसी ग्राम सचिवालय में बीसी सखी भी बैठेंगी।जिनका काम ग्रामीणों के बैंक खातों का आधार कार्ड के आधार पर संचालन कराना होगा। वे किसानों को मिलने वाले सरकारी अनुदान आदि की मॉनिटरिंग करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं