ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के 42 जिलों में आज बारिश के आसार


लखनऊ यूपी के 42 जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसका अनुमान लगाया है। सुबह से ही लखनऊ, सहारनपुर समेत कई जिलों का मौसम सुहाना हो गया है। बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है।मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए 2 दिन पहले बताया था कि सोमवार से  बारिश होने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बदली हवाओं की वजह से बरसात होने की संभावना है। सोमवार को पूरे प्रदेश भर में मात्र 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। बरसात न होने की वजह से गर्मी और चिपचिप मौसम ने लोगों को परेशान कर दिया था। अब बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए अलर्ट जारी किया हैं। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बारिश होंगी और बिजली भी चमकेंगी। यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर और महोबा जिले में बरसात होगी।

कोई टिप्पणी नहीं