ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में कोहरे और शीतलहर का अटैक जारी


लखनऊ 
इन दिनों उत्तर प्रदेश घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चपेट में हैं।कई जिलों में तो शीत दिवस की स्थिति बनी हुई हैं। शीतलहर ने लोगों को अब घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है।हालत तो ऐसे हैं कि सुबह और रात के समय कोहरे की वज़ह से विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है। सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 20 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। बीते एक हफ्ते से सुबह और शाम के समय अत्यंत घना कोहरा पड़ रहा है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आज इससे थोड़ी राहत रहेगी हैं।हालांकि प्रदेश के दोनों पूर्वी और पश्चिमी संभागों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गयी हैं. आज बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर, सुल्तानपुर , अमेठी, अयोध्या में आज घने कोहरे का यलो अलर्ट दिया गया है।बीते 24 घंटों में बलरामपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जनपद रहा।यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम हैं।25 दिसंबर क्रिसमस से एक बाद फिर कोहरे का जबर्दस्त असर देखने को मिलेगा  और कई जगहों पर अत्यंत घना कोहरा होने की चेतावनी दी गई है। 27 दिसंबर तक प्रदेश में कोहरे और शीत दिवस का दौर जारी रहेगा।कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो तक हो सकती है। दिन के समय में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं