सुल्तानपुर डीएम ने रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने अत्यधिक ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्रों में बने रैन बसेरे एवं अलाव की व्यवस्थाओं का प्रशिक्षु आईएस रिदम आनंद,अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) राकेश सिंह,उपजिलाधिकारी विपिन द्विवेदी व अन्य अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण कर जायजा लिया । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बने रैन बसेरे व जल रहे अलाव ,बस स्टैंड परिसर में बने रैन बसेरे व अलाव की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जायजा लिया ।
निरीक्षण का उद्देश्य ठंड से प्रभावित बेसहारा,निराश्रित एवं राहगीरों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना तथा व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से संवाद कर उनकी कुशल-क्षेम जानी तथा ठंड से बचाव हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने ने संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि अलाव नियमित रूप से प्रज्वलित रहें और लकड़ी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में पुरुष एवं महिला के लिए पृथक-पृथक हॉल में उपलब्ध बिस्तर, कंबल, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर पंजिका का अवलोकन कर आगंतुकों की प्रविष्टियों की जांच की गई। रैन बसेरा के बाहर अलाव ताप रहे मुसाफिरों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि अलाव हेतु लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा रैन बसेरों में सभी आधारभूत सुविधाओं का प्रबंध नियमित रूप से किया जाए।इस अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं