मनफूल सिंह ने ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ ली
सुलतानपुर। ब्लाक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह में कुड़वार ब्लाक मुख्यालय पर उपायुक्त स्वत रोजगार जितेंद्र मिश्र ने नवनिर्वाचित प्रमुख मनफूल सिंह सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राम चंद्र मिश्र ने ब्लाक प्रमुख सहित नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत कर आभार प्रकट करते सहकारिता के संघे शक्ति सर्वदा पर प्रकाश डालते भाजपा के सबका साथ सबका बिकास के नारे को दोहराया।इस मौके पर प्रदीप शुक्ला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह पप्पू सिंह वरिष्ठ समाजसेवी लहुरी सिंह प्रधान, गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं