ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने केन्द्रीय विद्यालय में ओपन व्यायाम शाला का उदघाटन किया


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने केंद्रीय विद्यालय अमहट  में विधि विधान के साथ ओपन जिम का उदघाटन फीता काटकर किया । जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में फिटनेस की महत्ता को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय विद्यालय अमहट को खुले व्यायाम शाला की नई सौगात मिली है।

उन्होंने बताया कि अब यहाँ के छात्रों को खुले व्यायाम शाला में शिक्षा के साथ-साथ शरीर की फिटनेस को बढ़ाने का मौका मिलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि देश के कुल 1248 केन्द्रीय विद्यालयों में से केवल 330 केन्द्रीय विद्यालयों को ही ओपन जिम की सुविधा प्राप्त हो सकी है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय अमहट को यह सुविधा उपलब्ध कराने का श्रेय प्राचार्य के0पी0 यादव के अथक् प्रयासों को जाता है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ विद्यालय के बच्चों के लिये 14 लाख रूपये का कम्प्यूटर सिस्टम भी मिनिस्ट्री आफ माईनारिटी अफेयर्स के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया।डीएम ने ओपन जिम के अवसर पर कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय का ओपन जिम विद्यार्थियों एवं स्टाफ को शारीरिक और मानसिक दृढ़ता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि ओपन जिम व्यायाम की आवश्यकता छात्र जीवन एवं मानव जीवन में बहुत ही उपयोगी है। प्राचार्य के0पी0 यादव द्वारा बताया गया कि विद्यालय परिसर में सड़क बहुत खराब हो गयी थी, जिसका पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण कराये जाने के लिये जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया था। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया था कि विद्यालय परिसर की जर्जर सड़क का पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण कराकर सड़क सही करायी जायेगी, जो डीएम सहयोग से विद्यालय परिसर की सड़क बनकर तैयार हो गयी है। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर परिसर में मौलश्री के पौध का रोपण किया । इस अवसर पर प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय अमहट के0पी0 यादव, उप प्राचार्य, शिक्षाविद् प्रो0 सीताराम सिंह, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य शरद चतुर्वेदी सहित विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं