ब्रेकिंग न्यूज

अवैध संबंंध के चलते चाची ने ही रची थी भतीजे के कत्ल साजिश


लखनऊयुवक की हत्या का अयोध्या पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों  को लेकर चाची ने ही अपने भतीजे की हत्या करवाई थी। इस घटना के पीछे जो कहानी सामने आई है उसने सबको हैरान कर दिया।अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके में नाजायज रिश्तों की खूनी हकीकत सामने आई है। जिसमें रिश्ते में चाची लगने वाली एक महिला ने पहले अपने भतीजे से नाजायज रिश्ते कायम किये।कुछ दिन सब कुछ ठीक चला लेकिन इसी बीच आशिक मिजाज चाची की निगाहें एक दूसरे युवक से चार हो गईं। जिसके बाद हवस की आग में चाची ने अपने भतीजे से पीछा छुड़ाना चाहा लेकिन अपनी चाची के प्यार में पागल भतीजे ने साथ छोड़ने से इनकार कर दिया। अंजाम यह हुआ कि चाची ने अपने भतीजे से आशिक बने सुनील को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर लिया।महिला ने अपने नए प्रेमी और अपनी बहन के साथ मिलकर अपने ही भतीजे का कत्ल कर दिया। रुदौली पुलिस ने चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल हुए फावड़ा और खुरपी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। 14 जुलाई को हुई इस खौफनाक वारदात में हत्यारिन चाची ने वारदात को अंजाम देने में अपने नए प्रेमी उसके भाई अपनी बड़ी बहन को भी साजिश का हिस्सा बनाया। निर्मम तरीके से अपने भतीजे की हत्या कर दी।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तब शक की सुई चाची पर गहरा गई.।चाची के गिरफ्तार में आते ही पूरी वारदात का खुलासा हो गया। SP ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के मुताबिक जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक सुनील कुमार की हत्या उसकी चाची गीता  से नाजायज संबंध होने के कारण चाची गीता व चाची की बड़ी बहन संगीता अपने प्रेमी प्रदीप कुमार व प्रेमी के भाई मित्रसेन ने पूर्व योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। गन्ने के खेत में ले जाकर फावड़ा व खुर्पी से मारकर हत्या कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं