ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ के चार बाइक चोर अमेठी में गिरफ्तार


अमेठी । मंगलवार को जिले   मे SOG टीम और संग्रामपुर पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने इन चारों के कब्जे से चोरी की 9 बाइकें भी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोर इतने शातिर थे कि बाइक पहचानी न जा सके इसके लिए जहां नंबर प्लेट बदलते वहीं चेचिस नंबर मिटाने के लिए हथौड़ी से नंबर को पीटकर मिटा देते थे।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि जिले भर में अपराध और अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। इस क्रम में आज संग्रामपुर SO  प्रेमचन्द्र सिंह और SOG प्रभारी विनोद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरों का गिरोह चन्द्रिकन रोड पतऊ के पुरवा के पास मौजूद है। इस पर तत्काल घेराबंदी करके पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा।पकड़े गए बाइक चोरों की पहचान राजेंद्र यादव (23) पुत्र शारदा यादव निवासी ग्राम हर्षपुर कुटवा थाना सांगीपुर जिला प्रतापगढ़, सनी यादव (25) पुत्र सुरेंद्र प्रताप यादव निवासी ग्राम सराय अनादेव थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़, राकेश सरोज (22) पुत्र जियालाल सरोज निवासी ग्राम हर्षपुर कुटवा थाना सांगीपुर जिला प्रतापगढ़, तीर्थ वर्मा (31) पुत्र बुद्धिराम वर्मा निवासी ग्राम चरिया थाना सांगीपुर जिला प्रतापगढ़ के रुप में हुई है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियो ने बताया कि यह बाइकें हम लोग प्रतापगढ़ से भिन्न-भिन्न जगहों से चुराकर लाए थे। पकड़े जाने के डर से कुछ बाइकों के नंबर प्लेट बदल दिया तथा कुछ के हटा दिये। व कुछ बाइकों के चेसिस नंबर को हथौड़ी से पीटकर मिटा दिये थे।

कोई टिप्पणी नहीं