यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70 नये मामले आये
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,36,546 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,28,26,817 सैम्पल की जांच की गयी है, जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 155 लोग तथा अब तक 16,84,123 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1093 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,292 क्षेत्रों में 6,48,457 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,61,921 घरों के 17,23,90,681 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 3,43,94,183 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 66,57,551 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 4,10,51,734 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन राज्यों में 03 प्रतिशत से अधिक साप्ताहिक पाजिटिविटी की दर चल रही है। वहां से जो भी यात्री प्रदेश में आयेंगे, उन लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट पिछले चार दिन की हो तथा दोनों डोज की वैक्सीनेशन की रिपोर्ट लेकर आये तथा दोनों रिपोर्ट में से एक रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। केवल उन राज्यों के लिए लागू हो रहा है। साप्ताहिक पाजिटिव दर 03 प्रतिशत से ऊपर चल रही है बाकी की राज्यों जहां पर संक्रमण कम है वहां से जो यात्री आ रहे है उनके लिए यह प्रतिबन्ध नहीं है। कौन-कौन से राज्य है उनकी सूचना महानिदेशक स्वास्थ्य की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है। प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं