पत्नी और बॉयफ्रेंड के बीच पति की एंट्री,बॉयफ्रैंड की जमानत लेने पहुँची पत्नी
महिला टीचर के घर भिड़े पति और बॉयफ्रेंड दोनों घायल नगर कोतवाली के लॉकअप में
सुलतानपुर।तलाक का मुकदमा फाइल होने के बाद बलरामपुर जनपद से आए पति ने पत्नी के boyfrnd पर हमला बोल दिया ।इस हमले में वहां मौजूद दोनों शख्स घायल हो गये। बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच वो के दखल से मामला बढ़ गया।घर पर मौजूद युवक(boyfrnd) से किसी बात को लेकर बातचीत हुई ।धीरे-धीरे यह मारपीट चाकूबाजी की घटना में बदल गई। घर में रखे सब्जी काटने की चाकू से हमला बोला गया।सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंच गई । मामले की पड़ताल पर मीडिया बंधु के भी कई प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो उन्होंने नाले के बगल हमला करने वाले पति का बैग गिरा पाया।यही नहीं पुलिस के जाने के बाद एक चश्मा मिला है।बैग में रखे पेपर से पता चला कि यह सामान पति का ही है।घटना निराला नगर चौकी एजुकेशन कार्यालय कॉलोनी के समीप घटी है ।इस बाबत पूछने पर पता चला कि इसके पहले भी नगर कोतवाली में जान से मारने की धमकी के संबंध में एक तहरीर sho भूपेंद्र सिंह के समय पड़ चुकी लेकिन पुलिस ने उस मामले में निष्क्रिय रही। जिसके चलते आज दूसरी घटना घट गयी। इधर कोतवाली पुलिस ने पति और कथित बॉयफ्रेंड को कस्टडी में ले चुकी है।पति ने बताया कि वह अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देने आया था।तभी उसकी भिड़ंत युवक से हो गई।वह आज बस स्टैंड स्थित मधुवन स्वीट्स से बेटे के लिए मिठाई लेकर गया था।
कोई टिप्पणी नहीं