ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार


लखनऊमौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, अमेठी, खीरी, बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर और संत रविदास नगर शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में आज हल्की हवाओं के साथ बारिश के आसार बताए हैं। बारिश और हवाओं के चलते गर्मी से कुछ देर के लिए लोगों को राहत जरूर मिल सकती है।वहीं यूपी के 12 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी आगे जाने लगा है। सबसे गर्म आगरा, झांसी और अलीगढ़ है। उत्तर प्रदेश के लोगों को फिलहाल 5 दिन तक गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 10 जुलाई से पहले ज्यादा बारिश होने की संभावना कम है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वायु मंडल में रुकने वाली ऊर्जा का सामान्य स्तर 50 से बढ़कर 84% तक पहुंच गया। आने वाले तीन दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं