ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस ने पूर्व विधायक की ढाई करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की


 लखनऊ। प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अजीम और मोहम्मद अशरफ की करीब ढाई करोड़ की 11 बिस्वा जमीन पर कुर्की का बोर्ड लगा दिया। इस तरह से बीते एक हफ्ते के दौरान मोहम्मद अशरफ की तकरीर साडे 27 करोड़ की जमीन कुर्क की जा चुकी है।प्रयागराज के शहर दक्षिणी से विधायक रह चुके मोहम्मद अशरफ पर वर्ष 2005 में दिनदहाड़े हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड समेत एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे और गैंगेस्टर की कार्यवाही हो चुकी है। वर्तमान में मोहम्मद अशरफ और उसका बड़ा भाई एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद जेल में है।

मोहम्मद अशरफ को बदायूं जबकि अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद जेल में रखा गया है। मोहम्मद अशरफ के खिलाफ अवैध संपत्ति अधिनियम एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है। इस कड़ी में धूमनगंज इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा और जिला मजिस्ट्रेट की टीम ने सोमवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी में स्थित मोहम्मद अशरफ की 11 बिस्वा जमीन को कुर्क कर उस पर सरकार का बोर्ड लगाया गया। प्रशासन के मुताबिक इस कुर्क की गई जमीन की कीमत तकरीबन ढाई करोड रुपए है।

कोई टिप्पणी नहीं