ब्रेकिंग न्यूज

रामपुर में पति ने बिजली के तार से सिल दिया पत्नी का प्राइवेट पार्ट,पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज


लखनऊ। रामपुर में शक की आग में जल रहे एक युवक ने अपने ही घर में ऐसा काम किया कि लोग अब उसके कृत्य की हर चौराहे पर निंदा कर रहे हैं। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले इस वहशी ने तो हद ही पार कर दी। उसने घर में सो रही पत्नी के हाथ-पैर बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट को बिजली के तार से सिल दिया।गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हैवान हो चुके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले इस युवक ने ऐसा कृत्य कर डाला कि पत्नी मौत के मुंह में जाते-जाते बच गई। पत्नी के चाल-चलन पर उंगली उठाने वाले शख्स ने शराब के नशे में पत्नी को जमकर पीटा।इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो पत्नी को चारपाई से बांधकर उसके गुप्तांग को बिजली के तार से सिल डाला। इस दौरान पत्नी दर्द से तड़पती रही, वह लहूलुहान हालत में पड़ी रही वह उसे छोड़कर घर से भाग गया। किसी तरह महिला ने मायके फोन करके मां को घटनाक्रम बताया तो स्वजन पहुंचे।आरोपित मजदूर ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे धोखा दे रही थी और दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध बना रही थी। मैं सुबह काम के लिए निकलता हूं और मेरी पत्नी मेरे जाने के बाद घूमने निकल जाती है। गुस्से में आ कर मैंने तार से टांके लगा दिए। उसने कहा कि मैं अपनी पत्नी की हर जरूरत पूरी करने के लिए मेहनत मजदूरी करता हूं पर मेरी पत्नी मेरे साथ गलत कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं