ब्रेकिंग न्यूज

पंचायती चुनाव को लेकर एसपी ने किया निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल


सुलतानपुर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने निरीक्षक और उप निरीक्षक में किया फेरबदल ।पुलिस लाइन में रहे राजकुमार वर्मा को अखंड नगर थाना प्रभारी बनाया गया है ।वहीं लाइन से निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह चांदा थाने के नए प्रभारी बनाये गए।आईजीआरएस सीसीटीएनएस प्रभारी रहे निरीक्षक उमाकांत शुक्ला अब मोतीगरपुर थाना के प्रभारी बनाए गए हैं।वही निरीक्षक चंद्रभान यादव को चांदा थाने से हटाकर चुनाव सेल प्रभारी बनाया गया है ।मोतिगरपुर थाने पर रहे इंचार्ज शिवकुमार को प्रभारी निरीक्षक से सीसीटीएनएस बनाया गया है।

कादीपुर की मुंडला चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक यादवेंद्र सोनकर को जयसिंहपुर की बिरसिंहपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई। यहां रहे उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम को कादीपुर के मुडीला चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। उपनिरीक्षक सीताराम यादव को बंधुआ कला से धनपतगंज थाने भेजा गया है,सूत्र बता रहे यहाँ का थाना बीते कई दिनों से अशान्त चल रहा है। थाना लंभुआ में रहे एसआई मृदुल मयंक पांडे को बंधुआ कला थाना भेजा गया है ।वल्लीपुर चौकी से लाइन में भेजे गए उप निरीक्षक अशोक कुमार गौड़  को अब अखंड नगर थाना भेजा गया है ।वहीं पुलिस लाइन में रहे उप निरीक्षक दिनेश कुमार यादव को कूरेभार थाने भेजा गया है।चांदा थाने में रहे और निरीक्षक महेंद्र सरोज को थाना दोस्तपुर भेजा गया है ।वहीं धमौर में रहे उप निरीक्षक शारदे दुबे को दोस्तपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। तेजतर्रार माने जाने वाले उप निरीक्षक राणा प्रताप सिंह का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है ।वह गोसाईगंज में ही बने रहेंगे। गोसाईगंज थाने में रहे उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता को थाने के अंतर्गत चौकी भटमई में इंचार्ज बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं