बुलंदशहर में बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा के बीच घर से निकले एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की
लखनऊ बुलंदशहर जिले में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा के बीच घर से निकले एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस गोलीकांड में पिता-पुत्र, गनर व एक तमाशबीन गोली लगने से घायल हुए। सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन एक शख्स ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार जिनके ऊपर गोली चलवाने का आरोप है उनके और मृतक के परिवार के बीच अब तक कई हत्याएं हो चुकी हैं। वारदात के बाद मेरठ जोन समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।मामला थाना ककोड़ के धनौरा गांव का है। यहां रहने वाले धर्मापाल और अमित के परिवार के बीच एक दशक से भी ज्यादा समय से रंजिश चल रही है। रविवार को धर्मपाल अपने बेटे संदीप, जितेंद्र, गनर विश्वेंद्र के साथ खेतों की तरफ गए थे। वहां से सभी कार में सवार होकर शहर की ओर जा रहे थे। कार धर्मपाल का छोटा बेटा जितेंद्र चला रहा था। जबकि बड़ा बेटा संदीप, धर्मपाल पीछे बैठे थे। इनकी गाड़ी जैसे ही जेवर मार्ग पर गांव के बाहर पहुंची, तभी सामने से आए कार व बाइक सवार करीब 10 बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गनर ने भी फायरिंग शुरू की। लेकिन बदमाश भारी पड़े। गनर विश्वेंद्र के पेट में तीन गोली लगी। जबकि गोली लगने से संदीप की मौत हो गई। इसके अलावा एक ग्रामीण पवन भी गोली लगने से घायल हुआ। घायल धर्मपाल व उनके बेटे जितेंद्र, ग्रामीण पवन व गनर विश्वेंद्र को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है। कालीचरण हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बंद हैं। गोलीकांड में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद से ही धनौरा में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। जबकि हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस की टीम गांव में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।धर्मपाल के परिवार को सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग ने गनर दे रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं