ब्रेकिंग न्यूज

बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया


नई दिल्लीबंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे सोनार बांग्ला संकल्प पत्र कहा है। सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33% आरक्षण, मछुआरों को हर साल 6 हजार रुपए, केजी से पीजी तक लड़कियों की पढ़ाई फ्री करने और उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरबन में 3 नए एम्स खोलने की बात कही गई है। हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार का वादा भी किया गया है। घोषणा पत्र में नोबल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज देने का ऐलान भी किया गया है।कोलकाता के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर में घोषणा पत्र जारी करते हुए शाह ने कहा, 'देश भर में बेरोकटोक हर धर्म का त्योहार मनाया जाए। सरस्वती और दुर्गा पूजा के लिए कोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 70 साल से जो शरणार्थी यहां बसे हैं, पहली ही कैबिनेट मीटिंग में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लागू करके उन्हें नागरिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत हर शरणार्थी परिवार को 5 साल तक डीबीटी से 10,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बंगाल के 75 लाख किसानों को 3 साल से 18 हजार रुपए नहीं मिले हैं, वे एक साथ सीधे खाते में भेजे जाएंगे। इसके बाद हर साल केंद्र सरकार के 6 हजार के अलावा प्रदेश सरकार की ओर से 4 हजार यानी कुल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे दलित और पिछड़े वर्ग की छात्राओं को 6वीं में आने पर 3 हजार, 9वीं में दाखिले पर 5 हजार, 11वीं में 7 हजार और 12 वीं में 10 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।स्कूलों में 10वीं तक की पढ़ाई बांग्ला भाषा में करना अनिवार्य किया जाएगा। तकनीकी, कानून और मेडिकल की पढ़ाई भी बांग्ला में हो, इसकी शुरुआत करेंगे।शिक्षित युवाओं के रोजगार के लिए हर ब्लॉक में नेताजी सुभाष चंद बोस बीपीओ की शुरुआत की जाएगी।स्कूलों के बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए 20 हजार करोड़ का ईश्वरचंद्र विद्यासागर फंड बनाया जाएगा।आईआईटी की तर्ज पर 5 संस्थान बनाए जाएंगे।राज्य सरकार की सभी नौकरियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा।2 हजार करोड़ का खेल कोष बनेगा, खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी, हर साल खेलो बांग्ला महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं