ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर रेलवे यार्ड के टीआरडी सेक्शन के पास पानी की टंकी पर चढ़ा युवक


सुल्तानपुर  शहर के रेलवे यार्ड के टीआरडी सेक्शन के पास पानी की टंकी पर चढ़ा युवक।फायर ब्रिगेड कर्मी बोले-दोस्तों चलो उतरो फिर भी नहीं माना ।दोस्त नीचे चलो, क्या मतलब है यहां पड़े रहने का। तुम्हे उतारने ही आए हैं चलो। चलो कोई दिक्कत होगी बताना उसको सॉल्व कराएगे।

अभी ऐसे नहीं माने तो तुम्हे उतारने के लिए ड्रोन आएगा। अभी आदमी उतार रहे हैं उतर चलो। क्या दिक्कत है घर पर बताओ उसे समझाया जाएगा। पैसे रुपए जो चाहिए आओ ले लो। मेरे साथ चले चलो।ये कहना है फायर ब्रिगेड कर्मियों का। जो सुल्तानपुर में रेलवे यार्ड के टीआरडी सेक्शन के पास पानी की टंकी पर चढ़े एक युवक को नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं। युवक है कि उठता है, खड़ा होता है बातें सुनकर फिर लेट जाता है। रविवार सुबह 10 बजे से उसका हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। सूचना मिलने पर पहले जीआरपी फिर आरपी के जवान मौके पर पहुंचे। घंटो उसे नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।थक हार कर निराला नगर चौकी पर इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर एक घंटे जद्दोजहद किया लेकिन नतीजा फेल ही रहा। इस बाबत जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक की भाषा समझ में नहीं आ रही है। दो चौकी की पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई लेकिन जब वो भी लाजवाब हो गए तो अब अयोध्या से SDRF की टीम बुलाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं