ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर पर पिस्टल तानकर बदमाश ने कार लूट
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार शाम एक इंजीनियर पर पिस्टल तानकर दो बदमाश ने उसकी कार लूट ली। दोनों बदमाश कार में सवार इंजीनियर की पत्नी और बच्ची का अपरहण कर अपने साथ ले गए लेकिन लगभग 200 मीटर आगे जाकर उन दोनों को कार से उतार दिया और फरार हो गए।ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में 130 मीटर रोड पर मिगसन सोसाइटी के समीप रविवार की देर शाम बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। शहर की ओमेक्स पाम ग्रीन सोसायटी में रहने वाले निशांत कुमार मोबाइल कंपनी में इंजीनियर है। रविवार की देर शाम वह अपनी पत्नी व बच्ची के साथ कार में सवार होकर सब्जी खरीदने के लिए निकले थे। मिग्सन गोलचक्कर के समीप निशांत सब्जी खरीदने के लिए कार से उतरे और पत्नी-बच्ची कार में बैठे रहे। सब्जी खरीदने के बाद निशांत जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचे तो दो बदमाश उनके पास आए। बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल तान कर कार की चाबी छीन ली और धमकाते हुए बदमाश कार लेकर भाग निकले। कार में मौजूद इंजीनियर की पत्नी ने शोर मचाया। लेकिन वह कार लेकर फरार हो गये।घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर बदमाशों ने इंजीनियर की पत्नी और बेटी को गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। इंजीनियर की पत्नी और बेटी के अपहरण तथा गाड़ी लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी तलाश प्रारंभ कर दी। लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका था। पूरे जिले तथा जिले की सीमाओं पर पुलिस की चैकिंग जारी है। इंजीनियर के साथ हुई इस वारदात के बाद सोमवार को चौकी प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं