ब्रेकिंग न्यूज

कोबरा बटालियन में पहली बार शामिल हुईं महिला कमांडो


नई दिल्लीनक्सलियों के खिलाफ CRPF की स्पेशल कोबरा बटालियन में पहली बार महिला कमांडोज़ को शामिल किया गया है.  CRPF की कोबरा यूनिट को जंगल वॉरफेयर में महारत हासिल है. पहली महिला प्लाटून में कुल 34 महिला कमांडोज़ को शामिल किया गया है. खास बात ये है कि ये सभी 34 महिलाएं स्वेच्छा से कोबरा यूनिट में शामिल हुई हैं.शनिवार को राजधानी दिल्ली के करीब, गुरूग्राम के कादरपुर स्थित  CRPF सेंटर में इस महिला कमांडो प्लाटून को कोबरा में शामिल किया गया।

    इस मौके पर  CRPF के महानिदेशक, डॉक्टर ए पी महेश्वरी और वरिष्ट अफसरों की मौजूदगी मे इन महिला कमांडोज़ ने प्री-इंडक्शन ट्रेनिंग का नमूना दिखाया. इस प्रदर्शन में महिला कमांडोज़ ने आंखों पर वट्टी बांधकर वैपन-हैंडलिंग, फील्ड-क्राफ्ट ड्रिल, आग के ऊपर से जंप करने से लेकर शारीरिक-क्षमता और सामरिक-कौशल का परिचय दिया.इस मौके पर बोलते हुए सीआरपीएफ की डीजी ने बताया कि इस प्लाटून को कोबरा यूनिट में     शामिल जरूर किया गया है, लेकिन अभी इन्हें तीन महीने की कड़ी ट्रेनिंग से और गुजरना होगा. ये ट्रेनिंग ठीक वैसी ही होगी जैसाकि पुरूष कमांडोज़ को दी जाती है. तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद इन कोबरा कमांडोज़ को एलडब्लूई यानि लेफ्ट विंग एक्सट्रेमिज़्म वाले इलाकों में तैनात किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं