ब्रेकिंग न्यूज

10 हजार रुपए की रिश्वत ली फिर भी नहीं दिया प्रधानमंत्री आवास


लखनऊललितपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार जारी है। तीन दिन पहले एक रोजगार सेवक द्वारा एक महिला से 14 हजार रुपए वसूलने का मामला सामने आया था। जिस पर रोजगार सेवक पर एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। अब ग्राम पंचायत अधिकारी  का आवास बनवाने के नाम पर 10 हजार रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित ने सबूत के तौर पर अधिकारियों को वीडियो सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले के जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। मामला विकास खंड जखोरा का है। करगन गांव निवासी धनीराम ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को एक पत्र व वीडियो सौंपा। बताया कि उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास वर्ष 17 -18 में स्वीकृत हो गया था। लेकिन उसके बाद अधिकारियों द्वारा उसे निरस्त कर दिया गया। जब इस मामले में गांव में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी से बात की तो उन्होंने 10 हजार रुपए की मांग की। जिसके बाद वह ग्राम पंचायत अधिकारी के घर गया तो वे शराब पी रहे थे। उसने ग्राम पंचायत अधिकारी को 10 हजार रुपए दिए और इस घटना क्रम का वीडियो भी बना लिया।कई दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका आवास स्वीकृत नहीं हुआ तो उसने अपने पैसे मांगे। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी ने उसे धमकाया। पैसे वापस देने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी से पैसे वापस दिलाए जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं