ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना कॉलर ट्यून में होगा ये खास संदेश


नई दिल्ली। मोबाइल फोन पर कोविड कॉलर ट्यून में सुनाई देने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज अब बाहर हो जाएगी. अब तक आप फोन करने पर 'दो गज दूरी मास्क है जरूरी' वाला डिफॉल्ट कॉलर ट्यून और कोरोना वायरस से बचाव और सावधानियां सुनते आए हैं. लेकिन सरकार ने उसे एक नए कॉलर ट्यून के साथ बदल दिया है.नए कॉलर ट्यून में एक महिला की आवाज है. उसमें कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर जागरुकता का संदेश शामिल किया गया है. नया संदेश सरकार समर्थित कोविड-19 वैक्सीन के प्रति बढ़ती आशंका के बीच आया है. इसमें  नागरिकों से अपील की गई है कि वैक्सीन पर भरोसा रखें और अफवाहों में विश्वास न करें.बदला हुआ कॉलर ट्यून कहता है कि नया साल वैक्सीन की शक्ल में उम्मीद की किरण लाया है. भारत में विकसित वैक्सीन सुरक्षित, प्रभावी हैं और इम्यूनिटी मुहैया कराएंगी. संदेश आगे लोगों से आग्रह करता है कि कोविड-19 से जुड़ी सावधानियां वैक्सीन सामने आने के बावजूद बरतना जारी रखें. उल्टी गिनती शुरू होने के साथ टीकाकरण से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनने को मिलेगी।



कोई टिप्पणी नहीं