ब्रेकिंग न्यूज

डीएम, एसपी व सीएमओ ने कोविड-19 वैक्सीन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


सुलतानपुर।जिले में लोगों को कोविड-19 से निजात दिलाने के लिये जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी द्वारा शुक्रवार के पूर्वान्ह में शीत श्रृंखला कक्ष अमहट (जिला वैक्सीन स्टोर) से तीन निर्धारित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर, बल्दीराय वैक्सीन स्टोर व महिला चिकित्सालय वैक्सीन स्टोर के लिये कोरोना वैक्सीन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

तत्पश्चात जिला वैक्सीन स्टोर में कोविड-19 वैक्सीन के रख-रखाव का निरीक्षण करने के पश्चात  डब्ल्यूएचओ कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अब तक की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी ने करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि 16 जनवरी को पूरे देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जायेगा।  प्रधानमंत्री  द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारम्भ कल करेंगे। जनपद में भी शनिवार को महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर व बल्दीराय में कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिये पूर्व में जनपद की सभी टीमें ड्राई रन कर चुकी हैं। उसमें कोविड टीकाकरण का पूर्वाभ्यास सफल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में हेल्थकेयर एनालाइट वकर्स को वैक्सीन का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें, वैक्सीन टेस्ट करके यहाँ लायी जा रही है, जो पूरी तरह सुरक्षित है और बहुत ही शीघ्र जब यह राउण्ड समाप्त हो जायेगा, तो फिर उचित प्रोटोकाल के साथ वैक्सीन जनसामान्य के लिये भी उपलब्ध हो जायेगी। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 चतुर्वेदी ने बताया कि वैक्सीन के परिवहन व रख-रखाव के दौरान एवं टीकाकरण के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि इसके सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर जनसामान्य कदापि ध्यान न दें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी ने बताया कि 16 जनवरी को जिला महिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय में होने वाले टीकाकरण एवं आगामी अन्य दिनों में होने वाले टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 10 बजे सायं 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके लगवाने से कोई नुकसान नहीं है। भविष्य में कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये सभी पूरे उत्साह के साथ कोविड-19 का टीकाकरण करायें।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राम आसरे, डाॅ0 ए0एन0 राय, डाॅ0 राधा बल्लभ, डाॅ0 लालजी, डब्ल्यूएचओ से एसएमओ, यूनीसेफ से डीएमसी एवं यूएमडीपी से बीसीसीएम सहित सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला, प्रभारी कोेविड सेल पुलिस हरीराम यादव व वैक्सीन सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं