ब्रेकिंग न्यूज

जंतर मंतर पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी


नई दिल्ली राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं और पंजाब के कांग्रेस सांसदों से मिल रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ट्रक पर चढ़ गए. राहुल गांधी ने कहा कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं हो जाते तब तक कांग्रेस आंदोलन को वापस नहीं लेगी. बीजेपी सरकार को कानून वापस लेने ही होंगे.राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को खत्म करने के लिए तीन कानून लाए गए हैं. अगर हम इसे अभी नहीं रोकते हैं, तो यह अन्य क्षेत्रों में भी होता रहेगा. नरेंद्र मोदी किसानों का सम्मान नहीं करते और केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को सिर्फ थकाना चाहते हैं.रोजगार को लेकर राहुल ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. मोदी कहते हैं कि कोरोना से नुकसान हो गया. देश के युवाओं को समझना पड़ेगा कि मोदी और उनके दो-तीन उद्योगपति मित्र आपसे आपका सबकुछ छीन लेना चाहते हैं. एयरपोर्ट, पोर्ट सबकुछ केवल पांच लोग चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को समझना पड़ेगा कि आपको थकाया जा रहा है. वो समझते हैं कि किसान थक कर चले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।


कोई टिप्पणी नहीं